Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्ट्रीट स्टाइल में परफेक्ट हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ड्रेस

श्रद्धा कपूर ड्रेस

लाइफस्टाइल डेस्क। श्रद्धा कपूर ने धीरे-धीरे ही सही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। साथ ही अपने फैशन सेंस से भी वो फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो श्रद्धा कपूर कैजुअल लुक को परफेक्ट बनाने में माहिर हैं। सिंपल से कपड़े को वो इतने एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं कि वो खास दिखने लगता है। तो चलिए देखें श्रद्धा कपूर के बेहतरीन कैजुअल लुक जिसमें वो हर लड़की को फैशन इंस्पिरेशन देती नजर आ रही हैं।

श्रद्धा अक्सर इस तरह के कपड़ों को पहने नजर आती हैं जो हर लड़की के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। इस तस्वीर में सिंपल सी टीशर्ट ड्रेस संग बेल्ट लगाए श्रद्धा का स्टाइल काफी कूल है। वहीं ब्लैक हील्स के साथ लुक को कंप्लीट कैजुअल लुक दिया गया है।

सिंपल सी फ्लोरल ड्रेस के साथ ब्लैक बूट में श्रद्धा का ये स्टाइल काफी कॉमन है। वहीं मिस कपूर इस लुक में भी काफी आकर्षक नजर आ रही हैं।

वहीं श्रद्धा के इस कूल स्टाइल को कतई मिस नहीं किया जा सकता है। लांग अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई ड्रेस के साथ कमर पर कॉर्सेट बांधे और बालों में मेसी ब्रेड के साथ कूल लुक दिया गया है। वहीं स्ट्रैपी हील्स संग श्रद्धा ने इसे कैरी किया है। स्ट्रैपी कलरफुल क्रॉप टॉप और डार्क रेड पलाजो, श्रद्धा कपूर का ये लुक मोस्ट कॉमन स्ट्रीट स्टाइल है। जिसमें वो स्टाइल बिखेरती नजर आ रही हैं।

श्रद्धा कपूर अक्सर फिल्म प्रमोशन के दौरान स्टाइलिश एंड कंफर्टेबल कपड़ों में नजर आती हैं। जिन्हें देख पता चलता है कि वो स्ट्रीट स्टाइल के मामले में नंबर वन है और लड़कियों के लिए फैशन इंस्पिरेशन भी। वहीं बात जब एथिनिक कपड़ों की आती है तो उसमें भी वो सिंपल लुक फॉलो करते दिखती हैं। फिर वो चाहे ये ग्रीन कलर का अनीता डोंगरे का प्रिंटेड लहंगा ही क्यों ना हो।

Exit mobile version