Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Shraddha Murder Case: जेल में पूरी रात आराम से सोता रहा आफताब, दिखा टेंशन फ्री

Shraddha murder case

Shraddha murder case

नई दिल्ली। बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) का आरोपित आफताब पूनावाला (Aftab) दिल्ली के तिहाड़ जेल में पूरी रात आराम से सोता रहा। हालांकि जेल लाये जाने के बाद वह खामोश था, लेकिन उसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि इस घटना को लेकर उसे कोई पछतावा है।

शनिवार को देर शाम आफताब को अन्य कैदियों से बचाते हुए जेल में लाया गया था। शनिवार को चार दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सुबह करीब 10 बजे आफताब को लेकर पुलिस आंबेडकर अस्पताल पहुंची थी। यहीं उसका मेडिकल करवाया गया।

इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे दोबारा पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उसकी कोर्ट में पेशी करवाई गई। जहां से उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसे शनिवार शाम करीब छह बजे तिहाड़ जेल लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपित आफताब पूनावाला को जेल संख्या- 4 के बैरक नम्बर 15 में रखा गया है। अन्य बैरक के मुकाबले 15 नम्बर बैरक को सबसे सुरक्षित माना जाता है। उसे जेल में अन्य कैदियों से अलग रखा गया है। इसकी निगरानी के लिए 24 घंटे तीन जेल कर्मी का एक स्टाफ हर समय सेल में मौजूद है।

स्लम एरिया में लगी भीषण आग, तेज धमाकों के साथ आसमान में उठता रहा आग का गुबार

हालांकि सभी बैरकों में सीसीटीवी लगे हुए हैं। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल का स्टाफ सीसीटीवी के अलावा गश्त भी कर रहा है, ताकि आफताब की हर हरकत पर नजर रखी जा सके। जेल सूत्रों ने बताया कि जेल आने के बाद वह चुपचाप था। उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसे कोई पछतावा है। वह पूरी रात आराम से सोया। सुबह नश्ते के समय उसे जेल परिसर में ले जाया गया और नश्ता लेने के बाद उसे वापस सेल में पहुंचा दिया गया।

Exit mobile version