Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन रखा जाएगा श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

putrda ekadashi

putrda ekadashi

भोलेनाथ (Lord Shiva) का सबसे प्रिय माह सावन है। इस माह की एकादशी को एकादशी पर श्रावण पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi ) मनाई जाती है। मान्यतानुसार, श्रावण पुत्रदा एकादशी पर सुहागिन महिलाएं अगर व्रत करती हैं और विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण की पूजा करती हैं तो उनके घर में पुत्र का जन्म होता है।  इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और निर्जला व्रत रखकर पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi ) की कथा सुनी जाती है।

 श्रावण पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi ) 

श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Putrada Ekadashi )  इस साल 16 अगस्त के दिन मनाई जाएगी। श्रावण पुत्रदा एकादशी की तिथि एक दिन पहले 15 अगस्त को सुबह 10:26 पर शुरू हो जाएगी, वहीं इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 9:39 पर होगा। ऐसे में वैष्णव समाज के अनुसार, 16 अगस्त को ही श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। वहीं, व्रत पारण का समय 17 अगस्त को सुबह 5:51 से लेकर सुबह 8:05 तक रहेगा।

श्रावण पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi )  पर शुभ योग

पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi )  वाले दिन तुलसी दल( तुलसी की पत्ती) और पीले फूलों से भगवान विष्णु की पूजा करें। नारायण की पूजा तुलसी दल और पीले फूल के बिना अधूरी मानी जाती है। इनसे पूजा करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

आप भोग में इस दिन भगवान विष्णु को प्रसाद के तौर पर फल, मिठाई और मेवा चढ़ा सकते हैं। इस जितना हो सके भगवान विष्णु के नाम का जाप करें और रात्रि के समय जागरण करें तो इस व्रत का शुभ फल पूर्णत: प्राप्त होगा।

इस मंत्र का जाप करें

इस दिन आप भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय। इस मंत्र का जाप करने से श्री हरि की आप पर असीम कृपा बरसेगी और घर में संतान का सुख बना रहेगा।

Exit mobile version