उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती पुलिस ने आज मल्हीपुर क्षेत्र से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर थाना मल्हीपुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बदला चौराहा के पास से इनामी अपराधी अमन को गिरफ्तार कर लिया।
पीएलए के नियंत्रण वाली चीनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश बैन
उन्होंने बताया कि यह बदमाश मल्हीपुर थाने पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमन देवरिया जिले के सलेमपुर इलाके के लोहियानगर कस्बे का रहने वाला है। पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है।