नई दिल्ली| अपने गाने ‘अपनी माटी’ के लिए सुर्खियों में आई श्रेया घोषाल ने कहा कि मैं छोटी उम्र से काम कर रही हूं तो ये समय मेरे लिए काफी अच्छा भी रहा। लॉकडाउन में मैंने पहली बार घर में इतना समय बिताया।
पिता महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की चैट लीक होने पर पूजा भट्ट का सामने आया रिएक्शन
श्रेया ने आगे कहा, ‘पहली बार ऐसा हुआ कि मेरे गाने में मेरे पिता से लेकर मेरे पति तक सब काम कर रहे थे। ‘अपनी माटी’ गाने के लिए मुझे कुछ सीन शूट करने थे और उन दिनों मुंबई में बहुत बारिश हो रही थी। कोरोना के डर के मारे किसी को बाहर से बुला भी नहीं सकते थे, इसलिए मेरे कैमरामैन मेरे पिता बन गए। वह मेरे पीछे-पीछे शूट करते रहते थे और हम कभी छत पर जाते तो अचानक बारिश होने लगती।
View this post on Instagram
श्रेया कहती हैं, ‘इसलिए सच कहूं तो मुझे पता भी नहीं चला कि मैं पिछले चार महीने से घर पर हूं। मैं इस अनुभव को कभी भूल नहीं पाऊंगी और जिस तरह से लोगों ने मेरे यू-टयूब चैनल पर इस गाने को प्यार दिया। उसे देखकर मेरा हौसला और ज्यादा बढ़ गया।’
बिहार में कंप्यूटर ऑपरेटर्स के लिए आने वाली है बम्पर वैकेंसी
अपने लॉकडाउन रुटीन के बारे में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में खाने के साथ बहुत ही प्रयोग किए और एकदम किसी फाइबस्टार शेफ की तरह अलग-अलग तरह की डिश भी बनाई। उन दिनों बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि काफी समय बाद मुझे घर पर वक्त बिताने का मौका मिल रहा था।