मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट हो गया है। उन्होंने एक्स टीम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उनका अकाउंट रिकवर नहीं हुआ है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने लिखा, “हैलो फैंस और दोस्तों। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। जहां तक हो सकता था मैंने अपनी तरफ से एक्स की टीम से बात करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। सिर्फ ऑटे जनरेटेड रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मेरा अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा है।”
श्रेया (Shreya Ghoshal) ने आगे फैंस को सावधान करते हुए लिखा, “उस अकाउंट से अगर कोई मैसेज आए तो किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। वो स्पैम-फिशिंग लिंक्स हैं। अगर मेरा अकाउंट रिकवर हो जाता है, तो मैं एक वीडियो शेयर करते हुए आप सबको अपडेट करूंगी।”
भोपाल में ‘AAP’ के ऑफिस पर मकान मालिक ने लगा दिया ताला, पार्टी पर लगाएं ये गंभीर आरोप
श्रेया का अकाउंट 13 फरवरी को हैक हुआ था। यानी 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं। एक्स पर उनकी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें 6।9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। श्रेया पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ जुड़ी रहती थीं, लेकिन उनका अकाउंट ही हैक हो गया। इंस्टग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 32 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
