Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रेयस अय्यर : अश्विन साबित हो सकते हैं टीम के लिए ‘ट्रंप कार्ड’

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 20 सितंबर (रविवार) को खेला जाना है। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम से जुड़े नए खिलाड़ियों आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे को लेकर अहम बातें कहीं।

ओपनिंग मैच से पहले क्वारंटाइन पूरा कर मैदान पर लौटे सैंटनर, ब्रावो और ताहिर

अय्यर ने साथ ही बताया कि किस तरह से पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल हुई थी। अय्यर ने बताया कि बायो बबल में रहना काफी चैलेंजिंग है और मैदान पर फैन्स की कमी भी क्रिकेटरों को जरूर खलेगी।

कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। आईपीएल में हेल्थ और सिक्योरिटी के कड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। आम तौर पर खचाखच भरे स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच इस बार खाली स्टेडियम में होंगे।

डेथ ओवरों में बॉलिंग न मिलने से निराश हुये दीपक चाहर से धोनी ने कही ये बात

मैच के दौरान एक दूसरे के गले लगकर या हाथ मिलाकर तो जश्न मनाना संभव नहीं, लिहाजा कामयाबी की खुशी कैसे जाहिर करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमने दो प्रैक्टिस मैच खेले लेकिन उसमें जश्न नहीं मनाया। असल में इस संबंध में हमें आज एक खास सेशन में बताया जाएगा।’

Exit mobile version