नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर मिली सात विकेट से जीत का श्रेय गेंदबाजों (bowlers) को दिया।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, पावरप्ले से ही जब हमारे गेंदबाजों (bowlers) ने सिर्फ 36 रन दिए और एक विकेट लिया, तो हमें बस ऐसे ही शुरुआत की जरूरत थी।
एंडी मरे ने मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश
उमेश यादव और सुनील नरेन के बारे में बात करते हुए, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, हम शुरू से ही उमेश के बारे में बात कर रहे हैं। उसने अपनी गति बढ़ाई है, वह कठिन लेंथ से गेंदबाजी करता है, और एक कप्तान के रूप में आपको बस उसे गेंद देनी होती है। जब भी मैं सुनील को गेंद देता हूं, तो वह मुझे विकेट दिलाते हैं, लेकिन बल्लेबाज उनके खिलाफ चांस नहीं लेते हैं। वह बहुत किफायती हैं।
रिंकू सिंह ने 42 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली जिससे केकेआर को राजस्थान के खिलाफ 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।
इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए। संजू के अलावा शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 27, जोश बटलर ने 22 और रियान पराग ने 19 रन बनाए।
केरल ने अपने नाम किया संतोष ट्रॉफी का खिताब
केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने 2, उमेश यादव, अनुकुल रॉय और शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में केकेआर ने नीतीश राणा (नाबाद 48) रिंकू सिंह (नाबाद 42) और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (34) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।