Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रेयस अय्यर की सेंचुरी, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी

कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ेते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया।

उन्होंने अपना शतक 157 गेंदों पर पूरा किया जिसमें 12 चौके सहित दो छक्के भी जड़े। श्रेयस भारत की तरफ से डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह भारत के तीसरे क्रिकेट हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया है। श्रेयस ने इस मुकाबले में जिस तरह बल्लेबाजी की उसे देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी

न्यूजलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर भारत के तीसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले साल 1955 में हैदराबाद में न्यूजलैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज एजी कृपाल सिंह ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 1976 में ऑकलैंड के इडन पार्क में कीवियों के खिलाफ खेलते हुए 124 रन बनाए थे।

बॉडीगार्ड शेरा की इस बात से नाराज हुए सलमान, बोले- आज तो ये गया

वहीं करीब 45 साल बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इतिहास दोहराते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया। वह कानपुर के ग्रीन पार्क में डेब्यू टेस्ट मैच मैच में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले साल 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने कीवियों के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने का करिश्मा किया था।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर भारत के 16वें क्रिकेटर हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक लगाया है। उनसे पहले लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, एजी कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुरिंदर अमरनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ लगा चुके हैं।

Exit mobile version