Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे की बायोपिक में दिखेंगे श्रेयस

प्रवीण ताम्बे

प्रवीण ताम्बे

मुंबई। 17 साल बाद अभिनेता श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) ने फिर क्रिकेट की गेंद पकड़ी है। श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade)  को हिंदी सिनेमा में पहली शोहरत एक दिव्यांग क्रिकेटर के किरदार में साल 2005  में फिल्म ‘इकबाल’ (‘Iqbal’) में मिली और अब वह अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘कौन प्रवीण ताम्बे?’ (Who is Praveen Tambe?) में फिर एक बार अपनी अंगुलियों का कमाल दिखाने जा रहे हैं। जैसा कि फिल्म का नाम है, क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे का नाम सामने आने पर तमाम लोग यही सवाल करते हैं, लेकिन प्रवीण ताम्बे की कहानी तमाम खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा की एक अनूठी कहानी है। प्रवीण ने 41 साल की उम्र में आईपीएल (IPL) में अपना करियर शुरू किया और अपनी मेहनत व लगन से न सिर्फ अपने साथियों का बल्कि जनता का दिल भी जीत लिया।

२ बॉल में हैट्रिक लेने वाले प्रवीण ताम्बे क्यों नहीं खेलेंगे IPL 2020?

फिल्मकार नीरज पांडे व शीतल भाटिया की फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (‘MS Dhoni: The Untold Story’) बनाने वाली कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स (Friday Filmworks) ने बूटरूम स्पोर्ट्स (bootroom sports) नाम की एक और कंपनी खोली है। और, इस कंपनी की पहली फिल्म के तौर पर बनाई है फिल्म ‘कौन प्रवीण ताम्बे?’(Who is Praveen Tambe?)  । साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर जैसे दिग्गज निर्माताओं के साथ धुंआधार बजट वाली फिल्में बनाती रही कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने ही इस फिल्म में पैसा लगाया है। डिज्नी स्टूडियोज के पास आने के बाद से इस कंपनी की भीतर बाहर से मरम्मत जारी है। कंपनी के तमाम ऐसे अफसरों की छुट्टी की जा चुकी है जिनके चलते कंपनी को खासा नुकसान उठाना पड़ा। फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) ने ये एक छोटे बजट की फिल्म बनाई है जो सीधे ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है।

अपनी बायोपिक (biopic) के परदे पर रिलीज होने के दिन करीब आते देख क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे (Cricketer Praveen Tambe) इन दिनों काफी भावुक हैं। वह कहते हैं, ‘मैं तो ये सोचकर ही काफी कृतज्ञ महसूस करता हूं कि मेरी कहानी ने लोगों को प्रेरित किया और अब इस पर फिल्म भी बन गई। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने सपनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उम्र, समय या परिस्थिति से हार न मानते हुए अपनी क्षमता को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। मेरे परिजन और मेरी मित्र मंडली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है।’

स्पिनर प्रवीण ताम्बे नहीं खेल पाएंगे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में

वहीं 17 साल बाद एक क्रिकेटर के तौर पर परदे पर लौट रहे श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) कहते हैं, ‘फिल्म ‘इकबाल’ के 17 साल बाद मैं फिर से कैमरे के सामने क्रिकेटर का रोल कर रहा हूं। प्रवीण ताम्बे का किरदार करने का मौका मिलना ही मेरे लिए काफी बड़ी बात है। मैं बतौर अभिनेता खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे प्रणीण तांबे के संघर्ष और मेहनत को परदे पर जीने का मौका मिला। मैं वो दिन कभी नहीं भूल पाऊंगा जो मैंने उनके साथ इस फिल्म के किरदार की तैयारी करते हुए बिताए हैं। इस फिल्म को बनाने के लिए इसके निर्देशक और पूरी टीम ने काफी मेहनत की है और ये दर्शकों को परदे पर नजर भी आएगी।’ किरण यज्ञोपवीत की लिखी फिल्म ‘कौन प्रवीण ताम्बे?’ एक अप्रैल को सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Exit mobile version