धर्म डेस्क। आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी है। एकादशी तिथि आज सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद पापांकुशा एकादशी है। आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी कल्याण करने वाली है। आज भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है। साथ ही मनचाही इच्छाओं की पूर्ति और घर में पैसों की बढ़ोतरी होती है, वैवाहिक जीवन सुखद बनता है, सभी कामों में सफलता मिलती है, बच्चों की तरक्की सुनिश्चितद्वादशी तिथि लग जाएगी जो कि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। आज होती है और बिजनेस में वृद्धि होती है।
आज पूरा दिन पूरी रात पार कर देर रात 1 बजकर 7 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। किसी भी स्थिर कार्य जैसे किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से इस योग में सफलता मिलती है। लेकिन कोई भी अस्थिर कार्य जैसे कोई गाड़ी अथवा वाहन लेना इस योग में सही नहीं है। साथ ही आज सुबह 6 बजकर 37 मिनट से सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक कुमार योग रहेगा। कुमार योग दोस्ती के संबंध को मजबूत बनाने के लिये, अपने रूठे दोस्त को मनाने के लिये और विद्या के क्षेत्र में सफलता पाने के लिये बड़ा ही प्रशस्त है। इसके अलावा आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कौन से उपाय करना होगा शुभ।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहें, तो आज शाम के समय आप विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएँ और भोग लगाने के कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में सबको बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण कर लें। आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहेंगे|
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं, तो आज एक लोटे में जल डालकर, उसमें थोड़ी-सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार वारकर बहते पानी में बहा दें। आपका वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा।
अपने जीवनसाथी की बेहतरी के लिये आज 5 सुहागिन महिलाओं को घर पर आदरपूर्वक बुलाकर कुछ मीठा भोजन कराएं। अगर घर पर व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो 5 सुहागिन महिलाओं के निमित्त भोजन निकालकर, उनके घर जाकर दे आयें। आपके जीवनसाथी की बेहतरी सुनिश्चित होगी।.
अगर आप किसी भी काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज भगवान विष्णु की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रख लें और अगले दिन जब भी उस काम को करने के लिये घर से निकले तो उस हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें। सफलता जरूर मिलेगी।