Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लडी ब्रदर्स वेब सीरीज में लिपलॉक करती नजर आईं श्रुति और मुग्धा

Bloody Brothers

Bloody Brothers

मुंबई। वेब सीरीज (Bloody Brothers) में मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) को स्मूच करने के बारे में श्रुति सेठ (Shruti Seth) ने कहा कि उनके लिए यह सीन फनी था। उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस की वजह से उनका डिसकंफर्ट खत्म हो गया था। जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और जीशान अयूब (zeeshan ayub) की वेब सीरीज (Bloody Brothers) ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर ‘गिल्ट’ का इंडियन अडॉप्शन है। श्रुति सेठ (Shruti Seth) और मुग्धा गोडसे(Mugdha Godse) ने ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers) में अहम किरदार प्ले किए हैं और इसका ट्रेलर पिछले ही महीने रिलीज किया गया है जिसमें दोनों एक्ट्रेसेज को लिपलॉक करते दिखाया गया है।

माधुरी अपनी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ को लेकर सुर्खियों में

श्रुति(Shruti Seth) ने कहा, ‘ये मजेदार था क्योंकि हम दोनों में से किसी ने भी पहले इस तरह का सीन नहीं किया था लेकिन शाद (निर्देशक) ने हमें बहुत कंफर्ट जोन में ला दिया। वैसे भी कलाकारों के लिए उनकी परफॉर्मेंस डिसकंफर्ट खत्म कर देती है तो इस तरह सब कुछ बहुत ही नैचुरल तरीके से हो गया।’ श्रुति (Shruti Seth) ने कहा कि इस पर पब्लिक का रिएक्शन जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Pornography Case: वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ रेप, चार गिरफ्तार

शाद अली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज (Bloody Brothers) में सतीश कौशिक, टीना देसाई, जीतेंद्र जोशी, माया अलग और यूरी सूरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। इस सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 18 मार्च से प्रीमियर किया जाएगा। सीरीज की कहानी दो भाइयों के बारे में है जो जिनकी जिंदगी एक कार एक्सीटेंड के बाद पूरी तरह बदल जाती है। एक झूठ को छिपाने के लिए उन्हें कई झूठ बोलने पड़ते हैं और फिर चीजें धीरे-धीरे बदलने लगती हैं।

देखें सस्पेंस-थ्रिलर कि पांच बेस्ट वेब सीरीज, व्यस्त रहेगा वीकेंड

निर्देशक शाद ने कहा, ‘ब्लडी ब्रदर्स(Bloody Brothers)भारत में इससे पहले देखी गई किसी भी ‘ब्रदरहुड’ स्टोरी के विपरीत है। जग्गी और दलजीत एक अलग तरह का भाईचारा शेयर करते हैं और यह बड़ी खूबसूरती से एक डार्क कॉमेडी को सामने लाता है। इन दोनों कलाकारों को डायरेक्ट करना बड़ा मजेदार था और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी इस यूनिक भाईचारे को एन्जॉय करेंगे।’

Exit mobile version