इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने मीडिया में कहा था कि वो कोरोना (Corona) महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। उन्होंने बताए था कि उनके पास अपने घर की इएमआई (EMI) देने तक के पैसे नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने पापा कमल हासन (Kamal Hasaan) से भी कोई मदद नहीं है, क्योंकि वो कविंगेटले ही उनका घर छोड़ चुक थीं। इस दौरान श्रुति हासन अपने इमोशन्स को अपनी कविताओं के जरिए दिखाना चाहती हैं। हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हालांकि वो इस समय नए गाने या कविता नहीं लिख पा रही हैं, लेकिन ये सही है कि कविताओं के रूप में अपने विचारों को लिखने से उन्हें मुश्किल समय से निकलने में मदद मिलती है।
द टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में एरिका फर्नांडिज ने मारी बाजी
उन्होंने कहा कि मैं अक्सर अपने दर्द को कम करने के लिए कलम का सहारा लेती हैं। ‘ये समय क्रिएटिविटी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय है और मैं बिल्कुल कुछ भी लिख नहीं पा रही हूं। मुझे नहीं पता कि इस समय क्या लिखूं। जब मैं लिखती हूं, तो वो कुछ अलग होता है। जो मैं देखती हूं, जो मैं महसूस करती हूं और जो कुछ मेरे मन को प्रभावित करता है, वो मेरी कविताओं में झलकता है’।