Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निरहुआ के साथ नजर आएंगी श्रुति राव, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में करेंगी काम

nirhua-shruti rao

nirhua-shruti rao

भोजपुरी फिल्मों की नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ काम करती नजर आयेगी।

श्रुति राव ने पहले खेसारीलाल यादव के साथ फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया और अब वह जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में नज़र आने वाली हैं। इन फिल्मों के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं।

श्रुति राव अभिनय के साथ-साथ खूबसूरत आवाज की भी धनी हैं, क्योंकि वह पूर्व में जागरण, अलबम और गाने भी कर चुकी हैं। हाल के दिनों में श्रुति का झुकाव बड़े पर्दे की ओर देखा जा रहा, जहां वे खुद को साबित कर रही हैं। तभी बाबा मोशन पिक्‍चर्स की बैक टू बैक फिल्में कर रही है।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, मां नीतू कपूर ने की पुष्टि

और वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि करियर के स्टार्ट में श्रुति, खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल निरहुआ, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह जैसी दिग्गज अदाकारा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इसका क्रेडिट वह प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा और अनिता शर्मा को देती हैं और कहती हैं कि निर्माता प्रदीप के शर्मा हुनरमंद कलाकारों को खूब मौका देते हैं।

Exit mobile version