Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC में लड़कियों का कब्जा, JNU की में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

shruti sharma

shruti sharma

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है। श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है। अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर रहीं।

यूपीएससी ने नियुक्ति के लिए 685 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

UPSC Civil Services का फ़ाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करें अपना नाम

श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा-2021 के टॉपर

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

Exit mobile version