पूर्व आकलन के मुताबिक ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी को अपना नेता चुना है। इस तरह विधानसभा में वह नेता प्रतिपक्ष भी बन जाएंगे। पहले विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता रहे मनोज टिग्गा को इस बार उप नेता के तौर पर चुना गया है।
सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में यह घोषणा की गई। ममता बनर्जी को चुनाव में पराजित करने वाले शुभेंदु अधिकारी के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं।
11 टैंकरों में 225 टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’
सोमवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने विधायक दल के नेता के तौर पर शुभेंदु अधिकारी के नाम का प्रस्ताव किया। विधायकों ने उनके नाम का सर्वसम्मत ढंग से समर्थन किया। बाद में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी केवल विधायक दल के नेता नहीं हैं, वरन विधानसभा में विपक्ष के नेता भी होंगे। इसकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
भाजपा की बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव के बाद लगातार हिंसा हो रही है। इस हिंसा के खिलाफ विधानसभा के अंदर और बाहर पार्टी मुकाबला करेगी।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता का निधन, PGI में चल रहा था इलाज
मुकुल रॉय ने कहा कि हमने सोनार बांग्ला बनाने का सपना देखा था, लेकिन हम विफल रहे हैं। निश्चित रूप से ही हम भविष्य में इसे हासिल करेंगे। शुभेंदु अधिकारी योग्य साथी हैं। उन्हीं के नेतृत्व में सोनार बांग्ला का लक्ष्य हासिल करना संभव होगा।