Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुभेंदु अधिकारी हाउस अरेस्ट, हावड़ा जाने की कर रहे थे कोशिश

Shubhendu Adhikari

Shubhendu Adhikari

कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले चार दिनों से पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक हालात के बीच भाजपा नेताओं पर सख्ती जारी है। हिंसा के दौरान उलूबेड़िया स्थित भाजपा दफ्तर में आगजनी व तोड़फोड़ की गई थी। घटनास्थल का दौरा करने के लिए रविवार को शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) जाने वाले थे लेकिन उनके आवास को पुलिस ने घेर लिया है। एक तरह से कहा जाए तो उन्हें भी हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।

सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) के आसपास एकत्रित हो रहे हैं लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से अभी भी अधिकारी हाउस अरेस्ट ही हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए उन्हें छोड़कर पुलिस भाजपा नेताओं को हिरासत में ले रही है। यह तुष्टीकरण की राजनीति है और इसी की वजह से बंगाल की दुर्दशा हुई है।

जम्मू में भी शुरू हुआ नाम परिवर्तन, शेखनगर हुआ शिवनगर, अम्फल्ला चौक बना हनुमान चौक

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी पुलिस ने इसी तरह से हाउस अरेस्ट कर दिया था लेकिन वह बाद में तमाम प्रतिबंधों को दरकिनार कर बाहर निकल आए थे।

Exit mobile version