Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात टाइटन्स को मिला नया कैप्टन, इस प्लेयर को मिली टीम की कमान

Shubman Gill

Shubman Gill

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill ) अब आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में चले जाने के बाद गुजरात टाइटन्स ने ये बड़ा निर्णय लिया है।

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर काफी प्रगति की है। हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है। मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है। उनकी परिपक्वता और स्किल ऑन-फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर दिखता है। हम उन्हें कप्तान बनाने को लेकर उत्साहित हैं।’

गिल (Shubman Gill ) आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेन्ज कैप जीता था। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे। केन विलियमसन भी गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनने के रेस में थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस युवा भारतीय खिलाड़ी को तवज्जो दी है।

Dev Diwali: 12 लाख दीयों से रोशन होंगे घाट, सीएम योगी पहला जलाएंगे दीपक

24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill ) ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। गिल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37।70 की औसत के साथ 2790 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 129 रन है। शुबमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 273 चौके और 80 छक्के लगाए हैं। आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले गिल को गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में साइन किया था।

Exit mobile version