नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।
हैदराबाद टीम ने केकेआर को 143 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कोलकाता ने दो ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी की। गिल 62 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोर्गन ने 29 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
जीरो पर आउट होकर दिनेश कार्तिक ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था।
अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले शुभमन गिल को इस यादगार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटरों से खूब तारीफ मिल रही है। आरपी सिंह, केविन पीटरसन, इरफान पठान और संजय मांजरेकर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने युवा शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। आइए इस पर नजर डालते हैं।