सिडनी| टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है, इसके बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है।
गिल ने कहा कि उन्होंने इस दौरे के लिए कोई व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, जहां अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में जगह पक्की करने में मददगार साबित हो सकता है। शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम में शामिल तो हो रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।
गिल ने अभी तक भारत की ओर से महज दो वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गिल ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘यह मेरा ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा है तो मैं सचमुच काफी उत्साहित हूं। बचपन से ही मैंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखे हैं। मैं काफी उत्साहित हूं।’
सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ का माइंड गेम
केकेआर के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद 21 वर्षीय यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। गिल ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 440 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘मेरे काफी दोस्त भी टीम के साथ जा रहे हैं तो यह काफी रोमांचक होगा। लेकिन निश्चित रूप से जब प्रैक्टिस सेशन शुरू होता है तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति होती है।’ गिल ने कहा, ‘मैंने कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं बनाया है लेकिन मैं इस दौरे पर अच्छा करने के लिए उत्साहित हूं।