शुक्र ग्रह को सुख-सौभाग्य और धन-दौलत के दाता कहा जाता है। यह एक निश्चित समय के बाद राशि तथा नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर होता है। दैत्य गुरु शुक्र देव (Shukra Dev) लगभग 11 दिन बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस बार शुक्र देव गुरु बृहस्पति के नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशि वालों जमकर फायदा होने वाला है। जिससे इन राशि वालों को करियर-कारोबार में सफलता मिलने के साथ अपार धन लाभ के योग बनेंगे।
कब होगा शुक्र नक्षत्र परिवर्तन?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार दैत्य गुरु शुक्र देव (Shukra Dev) 17 जनवरी 2025 को यानी सकट चौथ के दिन सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशि वालों को गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है।
किसकी खुलेगी किस्मत?
शुक्र देव (Shukra Dev) के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों को फायदा मिल सकता है। इस दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। संपत्ति तथा वाहन खरीदने के योग बनेंगे। परिवार में तालमेल बढ़ने के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। नया कारोबार शुरू करने के इच्छा पूरी हो सकती है। जिससे धन लाभ के योग बनेंगे।
मकर राशि
मकर राशि वालों पर शुक्र देव के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आय बढ़ने से जमा पूंजी धन में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं। सेहत के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही लाभकारी हो सकता है। ऐसे में कुंभ राशि वालों की धन दौलत बढ़ेगी। पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। घर या वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है। बिजनेस शुरू करने की योजना बना सकते हैं। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेगी। साथ ही लव लाइफ बेहतर बनी रहेगी।