Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह के बर्थ एनिवर्सरी पर श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- जन्मदिन की बधाई भाई

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 36 बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह ने एक्टर की लाइफ के पलों का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत के टेबल टेनिस खेलने से लेकर कर सेट के भी कुछ मोमेंट दिख रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में भाई के सपनों पूरा करने का वादा किया है।

श्वेता ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘माई गॉड! क्या सुंदर कलेक्शन है… भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। हम आपके सभी सपनों को पूरा करेंगे सुशांत सिंह राजपूत, आपकी विरासत जीवित रहेगी। टीम का धन्यवाद आप लोगों ने एक अविश्वसनीय काम किया है!’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में #सुशांतदिवस भी लिखा है।

सुशांत अपनी बायोपिक खुद करना चाहता था

सुशांत सिंह की बहन प्रियंका ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था। उन्होंने लिखा, ‘सुशांत उनकी खुद की बायोपिक में काम करना चाहते थे। उन्होंने लिखा था, “मुझे विश्वास है कि एसएसआर पर कोई भी फिल्म नहीं बनाई जानी चाहिए, कम से कम तब तक नहीं जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता। यह मेरे भाई, कलाकार, प्रतिभाशाली सुशांत से मेरा वादा है। दूसरी बात, स्क्रीन पर SSR के सुंदर, मासूम पर्सनालिटी को परफॉर्म करने की क्षमता किसके पास है, मुझे आश्चर्य है !!! तीसरा, यह उम्मीद करना केवल इल्यूजन ही हो सकता है कि इस असुरक्षित फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी Ssr की अपमानजनक और यूनिक कहानी को सच्चाई से दिखाने का साहस कौन करता है। अंत में, मेरा भाई अपनी खुद की बायोपिक करना चाहता था।’

सकट चौथ पर आज गणेश जी के इन मंत्रों का करें जाप, जानें पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

सुशांत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था

सुशांत का शव 14 जून, 2020 को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला था जिसके बाद इसे सुसाइड करार दिया गया। उनकी मौत की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा की जा रही है, साथ ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले को फाइनेनशियल और ड्रग्स के एंगल से देख रहा है। ‘छिछोरे’ सुशांत की आखिरी फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी।

Exit mobile version