नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीब (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी एजेंसीज अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। वहीं, श्वेता सिंह कीर्ति भाई सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। वह सुशांत याद में कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब श्वेता ने एक फोटो शेयर कर बताया है कि सुशांत जो भी काम करते थे उसमें अपना 100 प्रतिशत देते थे।
लद्दाख में शहीद हुआ कन्नौज का लाल, परिजनों को 50 लाख की मदद
श्वेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई सुशांत की दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। एक फोटो में वह ट्रेडमिल पर भारी चीज को उठाए हुए दिख रहे हैं। वही, दूसरी इमेज में वह अपनी पीठ पर एक महिला को उठाकर पहाड़ी रास्तों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो सुशांत की फिल्म केदारनाथ से ली गई है।
श्वेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे भाई ने जो भी किया, उसमें उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया। अब न्याय और क्रांति भी 100 प्रतिशत होगी। मुझे विश्वास है। इस पोस्ट पर सुशांत के फैन जमकर कमेंट कर रहे हैं।