Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्वेता सिंह कीर्ति ने लॉन्च किया ‘जोश-ए-जहां’ गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

sushant-shweta

श्वेता सिंह कीर्ति

नई दिल्ली| दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज तीन महीने गुजर चुके हैं। तभी से सोशल मीडिया पर सुशांत को इंसाफ दिलने की लड़ाई लड़ी जा रही है। अभी तक कई हैशटैग्स वायरल हो चुके हैं। सुशांत के फैन्स और जानकार लगातार सोशल मीडिया पर केस के नए अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

सपा यूथ ब्रिगेड का बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, बोले- जुमलेबाजी नहीं रोजगार चाहिए

श्वेता अपने भाई को इंसाफ दिलाने में जुटी हैं। केस को लेकर आ रहे अपडेट्स पर अपनी राय रख रही हैं। इसके साथ ही श्वेता भाई सुशांत की याद में गाने लॉन्च कर रही हैं। उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं। फैन्स और फॉलोअर्स के बीच सुशांत के कुछ पुराने वीडियो भी शेयर कर रही हैं। हाल ही में श्वेता ने भाई सुशांत की याद में एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया जिसमें लोगों से उन्होंने पेड़-पौधे लगाने की अपील की। सोशल मीडिया पर #Plants4SSR खूब ट्रेंड कर रहा है। अब श्वेता ने एक गाना लॉन्च किया है, जिससे उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि दी है। इस गाने में कई पुराने वीडियो एम्बेड किए गए हैं।

महेश भट्ट के बेटे राहुल ने बताया था- उन्होंने कभी मुझे अपना बेटा नहीं माना

इंस्टाग्राम पर श्वेता लिखती हैं, ‘आज 90 दिन हो गए हैं भाई हमारे बीच शारीरिक रूप से प्रस्तुत नहीं है। यह गाना हम सभी को उसके साथ होने का अहसास कराएगा। #Justice4SSRIsGlobalDemand।’ इसके अलावा श्वेता सोशल मीडिया पर भाई की याद में कई ग्लोबल कैंपेन चला रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस की अगर बात करें तो उसमें ड्रग्स ऐंगल सामने आया है।

Exit mobile version