नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार भाई को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही हैं। अब श्वेता ने हाल ही में एक मुहिम शुरू की है जिसके जरिए वह बेघर और गरीब लोगों का पेट भरेंगी। श्वेता ने सभी से इस मुहिम का हिस्सा बनने को कहा है। उन्होंने लिखा, चलिए हम अपनी तरफ से बेघर और गरीब लोगों का पेट भरने की कोशिश करें। जब हम ऐसा करें तब आंखें बंद करके प्रार्थना करें। प्रार्थना करें कि जल्द सच सामने आ जाए। सुशांत के लिए प्रार्थना और अच्छा करते रहें।
अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता के इस मुहिम को सपोर्ट किया है।
जेईई एडवांस के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, 27 सितंबर को परीक्षा
अंकिता को किया सपोर्ट
रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर ने हाल ही में अंकिता लोखंडे पर निशाना साधा। उन्होंने अंकिता को लेकर लिखा था कि वह सिर्फ 2 सेकेंड का फेम चाहती हैं। अंकिता ने हालांकि शिबानी को करारा जवाब देकर कहा था, ‘मैं पिछले 17 सालों से टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं। अब, जब मैं अपने दिवंगत दोस्त सुशांत के लिए न्याय मांग रही हूं को कोई कह रहा है कि मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए।’