नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुना दिया है। सुशांत सिंह केस की जांच मुंबई पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट किया, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया- जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में पहला कदम।
सुशांत केस की सीबीआई जांच : रवि किशन बोले- बिहार पुलिस ने अद्भुत काम किया
उन्होंने फिर दूसरा ट्वीट किया, भगवान को धन्यवाद! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है !! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है … सच्चाई की ओर पहला कदम! सीबीआई पर पूरा भरोसा
बिहार के डीजीपी ने जताई खुशी, बोले- बिहार CM पर टिप्पणी करने की रिया की औकात नहीं
बिहार सरकार का दावा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को लेकर पटना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी विधि सम्मत और वैध है। राज्य सरकार ने यह भी दावा किया था कि मुंबई पुलिस ने उसे न तो सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराई और न ही उसने अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी ही दर्ज की है।