नई दिल्ली| श्वेता तिवारी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया कि कैसे इतनी दिक्कतों के बीच भी वह हमेशा इतनी पॉजिटिव रहती हैं। श्वेता ने बताया कि बच्चे उन्हें हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने के लिए मोटिवेट करते हैं। कभी वह निराश भी हो जाती हैं तो बच्चों के लिए वह स्माइल करती हैं।
दरअसल, श्वेता से हाल ही में पूछा गया कि वह कैसे हमेशा इतना पॉजिटिव रहती हैं और स्माइल करती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सच कहूं तो मैं हमेशा पॉजिटिव नहीं रहती। मैं भी थक जाती हूं, सभी से परेशान हो जाती हैं और सोचती हूं कि कब मेरी लाइफ की मुसिबतों का अंत होगा। लेकिन बचपन से मैं एक बात पर विश्वास करती हूं कि बुरा समय बीत जाएगा जैसे कि अच्छा समय हमेशा के लिए नहीं रहता है। मुझे लगता है कि अच्छे और बुरे दोनों दिनों का अंत होता है। तो तब मैं बुरे दिनों का सामना कर रही होती हूं तो मैं खुद को मोटिवेट करती हूं कि यह वक्त भी बीत जाएगा।’
टिस्का चोपड़ा फोटोग्राफर्स को देखकर भड़कीं, गुस्से में कही यह बात
श्वेता ने आगे कहा, ‘मैं अच्छे दिन का इंतजार करती हूं और स्माइल के साथ आगे बढ़ती हूं। दूसरा मेरे बच्चे मेरी पॉजिटिवरी का कारण हैं। जब वे मुझे उदास देखते हैं तो इसका उन पर भी असर पड़ता है। वे भी उदास हो जाते हैं और डर जाते हैं। तो मैं उनके लिए स्माइल करती हूं। जब मेरे बच्चे मुझे देखते हैं तो वे सोचते हैं कि ऐसी कोई सिचुएशन नहीं है जिसे मैं हैंडन ना कर पाऊं। वे मुझे खुश देखकर खुश रहते हैं और वही मेरे लिए बड़ा मोटिवेशन है।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले श्वेता के पति अभिनव ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बेटे से नहीं मिलने दे रही हैं। अभिनव ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अभिनव घर में जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें मना कर देती हैं। श्वेता कहती हैं, मेरे घर में मत आओ। फिर अभिनव कहते हैं, धक्का मत दो।