नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति शुरू से ही भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं। श्वेता ने पहले सुशांत केस में सीबीआई की मांग की थी। इसके अलावा वह सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर भी कराती रहती हैं। अब हाल ही में श्वेता ने बताया कि क्यों वह और उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था।
सुशांत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन के फोन से हुई छेड़छाड़
श्वेता ने ट्वीट किया, हम पता लगा रहे हैं और फैक्ट्स को जान रहे हैं क्योंकि जांच अब आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि हम चाहते थे कि मामले की सीबीआई जांच करें ताकि सच्चाई हमारे सामने आए। मैं सुशांत सिंह राजपूत के सभी वॉरियर्स की सराहना करती हूं।’
वकील विकास सिंह का कहना है कि यह गलत है। आप परिवार में ऐसे किसी को भी दवाई नहीं बताते हैं। रिया अगर सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह भी रही थीं तो उनके पिता मिलिट्री में डॉक्टर हैं, वह ऐसे कैसे सुशांत को दवाई बता सकते हैं। उनका सुशांत की बीमारी से कोई लेना-देना नहीं था।
शिबानी ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ की बात को लेकर कहा- बस बहुत हो गया…
आपको बता दें कि रिया ने एक बयान में कहा था कि सुशांत मुंबई में तीन साइकैट्रिस्ट के कॉन्टैक्ट में थे। विकास सिंह का कहना है कि अगर सुशांत पहले ही तीन डॉक्टर से कंसल्ट कर रहे थे तो उन्हें रिया के पिता द्वारा बताई दवाई लेने की क्या जरूरत पड़ी। विकास सिंह ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि रिया के घर से जो खाना आता था वह क्यों आता था।