Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में समझौता कराने के लिए SI ने मांगी रिश्वत, SSP ने किया निलंबित

suspended

suspended

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो पक्षों में हुए झगड़े में समझौता कराने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक गंगा सिंह को निलंबित कर दिया ।

श्री सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वायरल ऑडियों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया कि अरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक गंगा सिंह अरनिया निवासी इदरीश को उसके पड़ोसी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। उस मामले में पड़ोसी ने इदरीश और उसके पुत्र यूनस के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

फैसला कराने के नाम पर गंगा सिंह ने इदरीश से रिश्वत की मांग की,जिसका ऑडियो वायरल होने पर जांच की गई। प्रथम दृष्टया दरोगा गंगा सिंह को इदरीश से रिश्वत की मांग करने का दोषी पाये जाने पर उसे निलंबित कर दिया ।

उन्होंने पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (क्राइम) शिवराम यादव को सौंपी है। उन्होंने बताया कि यदि जांच में उसके विरुद्ध प्रतिकूल तथ्य मिले तो उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा ।

Exit mobile version