नई दिल्ली। बाटला हाउस मुठभेड़ में शामिल दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक (एसआई) संजीव कुमार की सड़क हादसे में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक एसआई संजीव कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलेंट्री मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, संजीव कुमार 28 दिसम्बर को बाबा हरिदास नगर थाने के सामने अपनी कार खड़ी कर सड़क पार कर रहे थे।
तभी सामने से आती तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे में बिना हेल्मेट बाइक सवार तीन युवक भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। संजीव कुमार पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी के पास पोशंगीपुर गांव के रहने वाले थे।
वैष्णो देवी धाम में हुए हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, बोले- मन अत्यंत व्यथित है
उन्हें दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिला था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है।