Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला एसआई रश्मि का शव

Suicide

Suicide

अमेठी। जिले के मोहन गंज पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) रश्मि यादव की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि एसआई का शव उनके सरकारी आवास में पंखे से लटकता (Hanging) हुआ पाया गया। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

उन्होंने बताया कि 2018 बैच की अधिकारी रश्मि आज दोपहर क्षेत्राधिकारी की बैठक में शामिल हुयी थीं। बैठक खत्म होने पर वह अपने आवास पर आई।

मोहनगंज थाने का कर्मचारी जब उनके आवास पर कुछ कागजात लाने गया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारी दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए तो कमरे के अंदर पंखे से रश्मि का शव लटका हुआ मिला। आनन-फानन में मृतका का शव नीचे उतारकर एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि रश्मि आज क्षेत्राधिकारी द्वारा बुलाई गयी एक बैठक में भी गई थी। बैठक में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होने जैसी जानकारी नहीं मिली है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version