नई दिल्ली। .कांग्रेस की ‘महाभारत’ में अभी पिक्चर बाकी लग रही है। सोमवार को सोनिया गांधी का फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें चिट्ठी लिखने वाले ‘विरोधी’ नेताओं ने आगे की रणनीति पर बैठक की थी।
It’s not about a post
It’s about my country which matters most— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 25, 2020
इस बैठक के बाद आज कपिल सिब्बल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है।
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में CBI अब करेगी मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण
बता दें कि गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद से पार्टी में भूचाल मचा हुआ है। दूसरी तरफ, पार्टी से निलंबित नेता संजय झा ने इसे अंत की शुरुआत बताया है।
नीलम-झेलम नदी पर मेगा बांधों के निर्माण को लेकर लोगों ने पीओके में जमकर किया प्रदर्शन
सिब्बल के आज के ट्वीट पर कई तरह के कयासबाजियों के दौर शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह किसी पोस्ट की बात नहीं है। यह मेरे देश की बात है जो सबसे ज्यादा जरूरी है।’