मादिकेरी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर कोदवा समुदाय के खिलाफ दिये गये ‘भड़काऊ बयान’ को लेकर राज्य के मादिकेरी ग्रामीण पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। सिद्दारमैया ने कोदवा समुदाय के कथित रूप से गोमांस खाने संबंधी बयान को लेकर रवि कुशलप्पा की शिकायत पर पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की है।
कुर्सी से प्रेमी का हाथ-पैर बांधकर महिला ने किया संभोग, युवक की मौत
पुलिस ने कहा कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया है जो कि भड़काने वाले उकसावे से संबंधित है। कोदवा समुदाय की ओर से उनके बयान पर आपत्ति किये जाने के बाद यह मामला विवादों से घिर गया। श्री सिद्दारमैया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी टिप्पणी की गलत व्याख्या की है। उन्होंने कहा,“मैं कोदवा संस्कृति से अवगत हूं तथा मैं इसका बहुत सम्मान करता हूं।”