मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के दौरान कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। सुशांत मामले में एक बड़ी खबर ये है कि सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। सिद्धार्थ और दीपेश दोनों ने सीबीआई से रिक्वेस्ट की है कि वह सरकारी गवाह बनना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है तो केस में नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत दोनों ही 8-14 जून तक सुशांत के साथ उनके घर में ही थे।
शुक्रवार को सुबह से ही सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। बीच में गेस्टहाउस से निकालकर सीबीआई सिद्धार्थ को मुंबई स्थित अपने हेडक्वार्टर ले गई। हेडक्वार्टर में पहले से ही 3-4 अज्ञात लोगों से पूछताछ हो रही है। समझा जाता है कि दीपेश भी हेडक्वार्टर में मौजूद हैं। हालांकि, सीबीआई दोनों को सरकारी गवाह बनाने के लिए बकायदा कागजी तैयारी करेगी और उसके बाद ही मामला आगे बढ़ेगा।
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई शुक्रवार को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के समन के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं है। सीबीआई ने जांच के 8वें दिन रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है।
रिया के अलावा शुक्रवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ हो रही है। सीबीआई के अधिकारियों के साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी गेस्टाहाउस में मौजूद हैं।
सीबीआई इस मामले में हत्या और खुदकुशी के लिए उकसाने के हर ऐंगल से जांच कर रही है। इन्हीं दो पहलुओं को आधार बनाकर सीबीआई ने अपने सवाल तैयार किए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर सुशांत के करीबी बहुत कुछ जानते हैं। यदि सीबीआई थोड़ी कड़ाई के साथ पेश आई है तो केस पूरी तरह खुल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब जबकि रिया चक्रवर्ती को बाहर निकलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो काउंटर आरोपों के जरिए सुशांत के परिवार को कठघरे में खड़ा कर रही है। लेकिन वो इस तरह का चालबाजी से कामयाब नहीं हो पाएगी।