Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धार्थ शुक्ला : अनुष्का शर्मा का मीडिया पर हमला, पढ़िये क्या कह दिया

anushka sharma

anushka sharma

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी सिद्धार्थ शुक्ला के मृत्यु से दुखी हैं, पर सिद्धार्थ के निधन के बाद चली खबरों पर उन्होंने अपना नाराजगी भी दिखाई है। अनुष्का शर्मा ने स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर के नाराजगी जताई है।

जानिए सबसे पहले कहां मनाया गया टीचर्स डे, क्या है इसके पीछे का इतिहास

जाकिर ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंड्रीज हैं, तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके, ये वैसा है जैसे, दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना…क्योंकि उनके इसके बाद, तुम क्या ही काम आओगे, ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीड‍ियोज, 2 स्टोरीज…1 पोस्ट और बस खत्म, इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी, रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है।’

Exit mobile version