नई दिल्ली| टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले वह शहनाज गिल के साथ लैला गाने पर डांस कर रहे होते हैं कि तभी सिद्धार्थ शुक्ला आते हैं। सिद्धार्थ दोनों को देखकर डांस करने लगते हैं। सिद्धार्थ के स्टेप्स काफी फनी हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए टोनी ने लिखा, लैला का फीवर…सिद्धार्थ शुक्ला भाई और शहनाज गिल के साथ बहुत मजा आया।
बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ इन दिनों पंजाब में अपने अपकमिंग गाने को लेकर शूटिंग के लिए गए हुए हैं। सिद्धार्थ ने इससे पहले बैलगाड़ी चलाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
कुछ दिनों पहले शहनाज, सिंगर अर्जुन कानूनगो के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। इस दौरान अर्जुन, शहनाज से पूछते हैं आपकी सगाई कब हो रही है? शहनाज कहती हैं, मेरी? मेरी नहीं होगी यार। मेरी ऐसी किस्मत कहां। शहनाज की बात सुनकर अर्जुन हंसने लगते हैं। दोनों लाइव सेशन के दौरान खूब मस्ती करते हैं। बता दें कि हाल ही में शहनाज और अर्जुन का गाना ‘वादा है’ रिलीज हुआ है। गाने में अर्जन और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी।