दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के घर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक, कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं. इसी बाच सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड रहीं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा भी उनके घर पहुंच चुके हैं। टीवी के मशहूर अभिनेता और बिग-बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
कॉमेडी शो तारक मेहता ने मारी बाजी, फिर टीआरपी में बना नंबर वन शो
वह इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर में से एक थे। टीवी के मशहूर अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर में से एक थे। महज 40 साल की उम्र में उनका निधन होना उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा झटका है। सिद्धार्थ के फैंस ने उनके घर के बाहर उनका एक बड़ा सा पोस्टर भी लगाया हुआ है। सिद्धार्थ के पोस्टर के साथ उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के घर उनके परिवार से मिलने विशाल सिंह भी पहुंचे हैं।