बिग-बॉस से मशहूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला 40 वर्ष के थे। प्रशंसकों के लिए सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु की खबर पर भरोसा कर पाना बहुत मुश्किल है। शुक्ला के निधन की खबर ने टेलेविजन से लेकर फिल्म इंड्स्ट्री तक लोगों को हिला दिया है। करोड़ों प्रशंसकों के बीच गम की लहर है।
Bollywood : नहीं रहे मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, बिग-बॉस से मिली थी शोहरत
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ ने रात में सोने से पहले दवाइयां ली थीं। जिसके बाद वो सुबह उठ ही नहीं सके। डॉक्टर्स के अनुसार, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। कल रात तक सिद्धार्थ एक दम फिट थे। ऐसे समय में बिना किसी बड़ी बीमारी के सिद्धार्थ के अचानक से इस दुनिया के चले जाना काफी शॉकिंग है।