ब्रह्मकुमारी संस्कार के रीति-रिवाजों से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है। सिर्फ करीबी लोग ही मौके पर मौजूद हैं। खबर ये भी है कि कुछ कलाकारों को भीड़ की वजह से श्मशान घाट के अंदर नहीं जाने दिया गया है। इस समय मुंबई में मूसलाधार बारिश भी हो रही है। लेकिन फिर भी भीड़ में कोई कमी नहीं है।
IAS के निजी सचिव की मौत, सचिवालय में खुद को मारी थी गोली
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर हॉल में रखा गया था, जहां लोग उनके आखिरी दर्शन कर रहे थे। इतना ही नहीं शांति पाठ भी किया जा रहा है। बस कुछ ही देर में ही सिद्धार्थ का शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। फिलहाल अंतिम क्रिया की शुरुआत हो गई है। लगातार सिद्धार्थ को अलविदा कहने और देखने लोग आ रहे हैं। शुक्ला की मां और शहनाज गिल का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है।
अंबानी का बड़ा फैसला, ग्रीन एनर्जी के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा रिलायंस
सिद्धार्थ का गुरुवार को 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो टीवी के मशहूर अभिनेता थे। सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस और उनके करीबियों को झटका लगा है। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी पहुंचे हैं। फिलहाल श्मशान घाट में शांति पाठ किया जा रहा है।