महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने 7 अक्तूबर से मंदिर और धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालु सात अक्तूबर से शिरडी मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबा देवी मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन करने जा सकेंगे।
हालांकि, इस दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। विपक्षी दल भाजपा लंबे समय से धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग कर रही थी।
बाघंबरी मठ के नए महंत नियुक्त हुए बलबीर गिरी
भाजपा नेताओं ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था और हिंदू लोगों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया था।