नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder) के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबेजान से प्रत्यर्पित कर मंगलवार को भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एचजीएस धारीवाल ने इसकी जानकारी दी है।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की पिछले साल मई में हत्या कर दी गई थी। हत्या में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके अलावा कनाडा से गैंग चला रहे गोल्डी बरार पर भी मुसेवाला की हत्या की साजिश का आरोप लगा था।