मुंबई। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी सिंह को पाकिस्तान से मिली है। पोस्ट में लिखा है- ‘अगला नंबर बापू का’। मूसेवाला के पिता ने धमकी की जानकारी पुलिस को दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, बलकौर सिंह को पाकिस्तान के एक नंबर से इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश मिला है। मूसेवाला के पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में कोई पंजाब पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है। पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है। लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, पुलिस के लिए ये केस और ज्यादा पेंचीदा बन सकता है।
वैसे मूसेवाला हत्याकांड में उस दिन नाटकीय मोड़ आ गया था जब अटारी में एक एनकाउंटर में पंजाब पुलिस ने सिंगर के दोनों हत्यारों को ढेर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह पन्नू को मार गिराया गया। उस एनकाउंटर के बाद मृतकों की पहचान करने के लिए बकायदा 2 चश्मदीदों को अटारी बुलाया गया था।
अटारी एनकाउंटर: मूसेवाला हत्या के 2 आरोपी समेत 4 गैंगस्टर ढेर, पांच घंटे चली मुठभेड़
ये दोनों चश्मदीद वही थे जो सिद्धू के साथ वारदात के वक्त थार गाड़ी में बैठे हुए थे। दोनों चश्मदीदों को शूटर की लाश दिखाई गई और मृतकों की पहचान हुई।
बात दें सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी। उन पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उनकी हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आया था। इस समय लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसी के जरिए दूसरे आरोपियों तक पहुंचा जा रहा है।