कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी घोषणा के मुताबिक आज अमृतसर और पटियाला की अपनी रिहायश पर किसान आंदोलन के समर्थन में काले झंडे लहराए। पटियाला में सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ मिलकर अपनी कोठी पर काला झंडा लहराया। जबकि अमृतसर में सिद्धू की कोठी पर उनकी पुत्री रुबिया ने काला झंडा लहराया।
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने वीडियो में कहा कि पिछले 20-25 साल से घट रही आमदनी, बढ़ रहे कर्ज के कारण किसान परेशान है और पंजाब के किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
पंजाब आज एक साथ तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा है, ये तीनों कानून किसान, मजदूर और व्यापारी के पेट पर लात मारने वाले हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया गया, तो पंजाब फिर खड़ा नहीं हो पाएगा। सिद्धू ने कहा कि मेरे घर पर अब काला झंडा लग गया है, ये नए कानूनों के खिलाफ है। जबतक तीनों कानून वापस नहीं होंगे, तबतक ये काला झंडा उतरेगा नहीं।