पटना। बिहार में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच रिश्तों में खटास के संकेत ने राज्य में सियासी तापमान काफी बढ़ा दिया है ।
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जयंती पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का परिवारवाद पर चोट के बाद गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पुत्री रोहिणी आचार्य ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट बिना किसी का नाम लिए किया है, जिसे अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर ही पलटवार माना जा रहा है ।
श्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में कहा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है ।”
राष्ट्रपति मुर्मु ने चुनाव संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये
अपनी अगली पोस्ट में वह लिखती हैं, “खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट ।”
इसके बाद अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां ।”