Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अच्छे आर्थिक परिणामों और कोरोना टीकाकरण के चलते शेयर बाजार में तेजी के संकेत

bse sensex

bse sensex

मुम्बई। बीते सप्ताह घरेलू बाजार रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार पर आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के परिणाम और कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किये जाने की घोषणा के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रूझान और वैश्विक परिदृश्य का असर रहेगा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक आगामी सप्ताह कई कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने वाले हैं और निवेशकों की नजर इस पर बनी रहेगी।

कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सभी पक्षियों को मारने के आदेश

आईटी कंपनी टीसीएस ने गत सप्ताह परिणाम जारी किया है और इसका प्रभाव भी सोमवार को बाजार पर दिखेगा। अगले सप्ताह कई अन्य दिग्गज कंपनियों जैसे इंफोसिस , विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी और एचडीएफसी बैँक के परिणाम जारी होने हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 913.53 अंक की तेज छलांग लगाकर 48,782.51 अंक पर तथा निफ्टी 328.75 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 14,347.25 अंक पर बंद हुआ।

मेकर्स ने जारी किया फिल्म “राग – म्यूजिक ऑफ लाइफ” का फर्स्ट ऑफीशियल पोस्टर

यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा निवेशक छोटी और मंझोली कंपनियों पर गत सप्ताह अधिक मेहरबान रहे। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 5.2 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 19 हजार अंक से ऊपर 19,138.72 अंक पर और स्मॉलकैप 3.8 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,908.59 अंक पर बंद हुआ।

Exit mobile version