Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिक्किम सरकार ने 19 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने का लिया निर्णय

unlock 5 rules

स्कूल गाइडलाइन

गंगटोक| सिक्किम सरकार ने 19 अक्टूबर से राज्य में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिक्षा विभाग की जनसंपर्क एवं प्रचार इकाई के नोडल अधिकारी भीम थाटल ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ष सर्दियों की छुट्टियां नहीं पड़ेंगी, कक्षाएं हफ्ते में छह दिन लगेंगी तथा शनिवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा। हालांकि अधिसूचित सरकारी अवकाश दिए जाएंगे।

69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31227 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटना शुरू

उन्होंने बताया कि वर्तमान अकादमिक सत्र का समापन 13 फरवरी 2021 को होगा। अगला सत्र इसके दो दिन बाद 15 फरवरी से आरंभ होगा। राज्य शिक्षा विभाग ने एक कैलेंडर तैयार किया है जिसके मुताबिक 11वीं और 12वीं के छात्र अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लाकर 19 अक्टूबर से स्कूल आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल आने की अनिवार्यता नहीं होगी।

Exit mobile version