Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आठ बजते ही सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से कराया पालन

night curfew

night curfew

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में नाइट कर्फ्यू का समय गुरुवार बदलने के बाद पुलिस  ने इसका से सख्ती के साथ पालन कराया। रात आठ बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और दुकाने बंद हो गयीं। इस दौरान पुलिस देर रात तक गश्त करती रही। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

गुरूवार से रात्रि कर्फ्यू का समय बदल गया। अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस बावत कमिश्नरेट पुुलिस ने थानेवार एनाउंसमेंट कर समय के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए। जिसका व्यापक असर भी दिखाई दिया। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों को नियमानुसार छूट दी गई है।

पुलिसकर्मी बताकर युवकों से छीना मोबाइल व नकदी, शिकायत दर्ज

एक सप्ताह से जारी नाइट कर्फ्यू गुरुवार रात 8 बजे से लागूू होने के आदेश के बाद पुलिस अफसरों ने जोनवार अभियान चलाकर संबंधित दुकानदारों को अवगत कराया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी के साथ ही चालान भी काटे। बाजारखाला, ठाकुरगंज, तालकटोरा, अमीनाबाद, हजरतगंज, इन्दिरागर, कैंट समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी एनाउंसमेंट कर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही कर्फ्यू का समय बदले जाने के संबंध में लोगों को जानकारी दी। जिसका नतीजा यह रहा कि इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ कर 8 बजे तक शहर की सभी दुकाने बंद हो गई। हालांकि इसके बाद भी सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी रहा। गौरतलब हो कि कोरोना के कहर के चलते 8 अप्रैल गुरुवार रात से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में नाइट कर्फ्यू जारी है।

उधर, गुरूवार को मोहनलालगंज, नगराम, निगोहा  ग्रामीण क्षेत्रो में लगे रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया गया। पुलिस ने बाजार में गश्त कर रात्रि कर्फ्यू का हवाला देते हुए दुकानें बंद कराई। वहीं सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगो को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा।

‘मिशन गगनयान’ में शामिल होगा फ्रांस, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते प्रदेश सरकार ने गुरूवार से ग्रामीण क्षेत्रो में भी रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया। जिसके बाद देर शाम आठ बजे रात्रि कर्फ्यू शुरू हुआ तो उसका पालन कराने के लिए मोहनलालगंज में एसीपी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ सड़कों उतरे। प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने मोहनलालगंज कस्बा, खुजौली, सिसेंडी, कनकहा बाजार में गश्त कर खुली दुकानें बंद कराने के साथ फलों सहित अन्य ठेले वालों को रात्रि कर्फ्यू का हवाला देकर घर भेजा। कस्बे में बिना वजह सड़को पर घूम रहे युवकों को चेतावनी दी। वहीं नगराम,निगोहा,गोसाईगंज में भी पुलिस ने सड़कों पर उतरकर रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया।

Exit mobile version