Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार से बरामद हुई 10 लाख की चांदी, जांच में जुटी आयकर की टीम

silver

silver

कानपुर छावनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एडीसीपी पूर्वी सोमेन्द्र मीणा ने बिना नंबर की एक वैगनआर कार को रुकवाया। तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक के चांदी के जेवरात बरामद हुए।

कार चालक पुलिस को बराबर गुमराह करता रहा और अन्तत: पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर जांच सौंप दी। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बुधवार की देर रात एडीसीपी सोमेन्द्र मीणा छावनी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की एक बैगनआर कार आती दिखाई दी, शक होने पर कार को रुकवाया गया और तलाशी ली गई तो कार से 19.546 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए।

चाउमीन खाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की बिगड़ी तबीयत

इस पर रायबरेली के लालगंज निवासी कार चालक शैलेन्द्र गुप्ता पुलिस को गुमराह करने लगा। पहले बताया कि सभी जेवर आर्टीफिशियल ज्वैलरी है। बाद में कहा कि वह लालगंज स्थित ज्वैलरी शॉप मालिक के कहने पर माल खरीदने चौक बाजार आए थे। खरीदारी का बिल मांगने पर उन्होंने किसी को फोन किया तो एक शख्स बिल की कार्बन कॉपी लेकर आया।

शैलेंद्र ने बताया कि वह एनएचएआई में भी संविदा पर काम करते हैं। डीसीपी ने बताया कि मामला संदिग्ध होने पर आयकर विभाग को जानकारी दी गई और मौके पर पहुंची आयकर की टीम जांच में जुट गई है और जांच रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version