नई दिल्ली| सिंगर आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। आदित्य की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई हैं। तस्वीरों में आदित्य और श्वेता एक-दूसरे का हाथ थामे और वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैन्स उन्हें जिंदगी के नए पड़ाव की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
तस्वीरों में जहां आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है तो वहीं श्वेता ने भी क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ है। तस्वीरों में नए नवेले कपल के बीच की केमस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है। आदित्य संग सात फेरे लेने के बाद श्वेता अपने ससुराल के लिए भी निकल गई हैं। सोशल मीडिया पर आदित्य की दुल्हनिया श्वेता के विदाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आदित्य और श्वेता कार में एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
आदित्य और श्वेता की बारात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। तस्वीरों में आदित्य के पिता और दिग्गज सिंगर उदित नारायण भांगड़े पर डांस करते हुए नजर आए थे। वहीं आदित्य की मां ने भी बेटे के साथ भांगड़े पर जमकर डांस किया।