Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान खान के फैन्स पर भड़के सिंगर अमाल मलिक, दिया मुहतोड़ जवाब

salman khan-amal malik

अमाल मलिक रिप्लाई

नई दिल्ली| बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक अपने एक बयान के बाद सलमान खान के फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और खरी-खोटी सुनाई जा रही है। वैसे अमाल भी कहा चुप बैठने वाले थे तो उन्होंने भी सलमान के फैन्स को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई है।

निर्मला सीतारमण: आपात कर्ज सुविधा गारंटी योजना में और बदलाव लाने को है तैयार

उन्होंने ट्वीट किया, ”आज दुनिया को दिख गया कि इन अनपढ़ भाईटार्ड्स की क्या औकात है? यह सब शाहरुख खान को पसंदीदा एक्टर बताने से शुरू हुआ और यह बेवकूफ पागल हो गए। मैं सलमान खान का सम्मान करता हूं। उन्होंने मुझे लॉन्च किया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनके फैंस की बदतमीजी की बर्दाश्त करूंगा।”

कोरोना कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार सख्त, टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यह देखकर अच्छा लगा कि भाईटार्ड्स मेरे ट्वीट को रिपोर्ट कर रहे हैं और अपने डिलीट कर रहे हैं। उम्मीद है कि लोग इससे कुछ समझ पाएंगे कि आप लोगों को उनकी पसंद बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। आपकी अपनी पसंद है और मेरी अपनी। कितनी बार लिखना पड़ेगा पता नहीं। लगता है, यह लोग थकते नहीं इंसल्ट होके भी।”

Exit mobile version